WhatsApp पर Spam Calls से हो गए हैं परेशान? ऑन कर दें ये सेटिंग
Mohit Chaturvedi
Mar 14, 2024
बढ़ रहे WhatsApp Fraud
व्हाट्सएप पर फ्रॉड काफी बढ़ गए हैं. लेकिन बचाने के लिए भी मेटा फीचर्स देता है, जिसका इस्तेमाल करके आप खुद को बचा सकते हैं.
आया 'Silent Unknown Caller' फीचर
कंपनी ने हाल ही में 'Silent Unknown Caller' फीचर लाया है. इसकी मदद से आप स्कैम से बच सकते हैं.
रहेगा साइलेंट
फीचर ऑन होने के बाद जब भी कोई अनजान आपको कॉल करेगा तो फोन साइलेंट ही रहेगा, ऐसे में आपकी नजर उस पर नहीं जाएगी.
फीचर बचाएगा आपको
व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से ही स्कैम या स्पैम कॉल आता है, ऐसे में घतरा बढ़ जाता है.
नहीं करें कॉल पिक
स्कैमर्स लोगों को व्हाट्सएप कॉल करके उनको टारगेट करते हैं. ऐसे में कॉल को पिक नहीं करना चाहिए, क्योंकि कॉल पिक होने के बाद स्कैमर्स फंसाने का काम शुरू कर देते हैं.
करना क्या है?
इस फीचर को बड़े आसानी से एक्टिवेट किया जा सकता है. व्हाट्सएप को ओपन करके सेटिंग्स में जाना होगा.
प्राइवेसी पर जाना होगा
सेटिंग्स में जाने के बाद टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट्स दिखेंगे, वहां क्लिक करके प्राइवेसी पर जाना होगा.
टॉगल करें ऑन
प्राइवेसी में आपको कई ऑप्शन्स दिखेंगे, वहां आपको 'Silent Unknown Caller' फीचर दिखेगा.
फालतू कॉल्स से मिलेगा छुटकारा
यह ऑप्शन डिफॉल्ट रूप से ऑफ रहता है, लेकिन टॉगल करके ऑन करना होगा. ऑन करते ही फालतू कॉल्स से छुटकारा मिल जाएगा.