WhatsApp पर स्पैम कॉल्स से मिलेगा छुटकारा, बस करें ये सेटिंग

Prachi Tandon
Oct 26, 2023

व्हॉट्सएप दुनियाभर में इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग एप है.

यूजर्स परेशान

लगातार व्हॉट्सएप पर बढ़ रहे स्पैम मैसेज और कॉल्स से यूजर्स परेशान हो गए हैं.

स्पैम कॉल्स

लेकिन मेटा ने अब व्हॉट्सएप के स्पैम कॉल्स का तोड़ निकाल लिया है.

नया फीचर

मेटा ने हाल ही में एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम है Silence Unknown Callers.

ऑटोमैटिक साइलेंट

इस फीचर में अनजान नंबर से आने वाले कॉल्स अपने आप यानी ऑटोमैटिक साइलेंट हो जाएंगें.

कैसे करें सेट?

व्हॉट्सएप के नए फीचर को अपने फोन में सेट करने के लिए आपको सबसे पहले एप ओपन करना होगा.

प्राइवेसी फीचर

फिर व्हॉटसएप के टॉप राइट साइड में तीन बिंदु पर क्लिक करके, प्राइवेसी सेटिंग ऑप्शन क्लिक करना होगा.

Silence Unknown Callers

यहां स्क्रॉल डाउन करेंगे तो आपको कॉल्स का ऑप्शन दिखेगा. जहां Silence Unknown Callers का ऑप्शन भी होगा. इसे क्लिक करने पर ये सेटिंग ऑन हो जाएगी.

साइलेंट होंगे कॉल्स

इस सेटिंग के बाद जितने भी अनजान नंबर से व्हॉट्सएप पर कॉल आएंगे, सभी ऑटोमैटिक साइलेंट हो जाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story