AC की सर्विसिंग कब करानी चाहिए? अधिकतर लोग कर बैठते हैं गलती

Mohit Chaturvedi
Apr 23, 2024

बिजली बिल

अगर आप एसी की सर्विसिंग कराते हैं तो बिजली बिल कम आता है और यूनिट भी सुरक्षित रहती है.

कब करानी चाहिए सर्विसिंग?

अब सवाल उठता है कि एसी की सर्विसिंग आखिर कब करानी चाहिए? इसके अलग-अलग फैक्टर्स हैं.

पुराना एसी है तो जल्दी

अगर आपका एसी पुराना हो चुका है और स्थिती ठीक नहीं है तो हर दो से तीन महीने में एसी की सर्विसिंग करानी चाहिए.

कोई भी परेशानी आए तो तुरंत बुलाएं

अगर आपको एसी में किसी भी प्रकार की परेशानी आ रही है तो सर्विसिंग वाले को तुरंत बुलवाएं.

साल में दो बार

गर्मी आ चुकी हैं. अगर आप एसी ऑन करा रहे हैं तो उससे पहले सर्विसिंग करा लें. उसके बाद जैसे ही गर्मी जाए और लगता है कि अब एसी चलाने की जरूरत नहीं है तो सर्विसिंग कराने के बाद बंद कर दें.

कराएं फॉर्म सर्विसिंग

नॉर्मल सर्विसिंग में पानी से फिल्टर्स और अंदर के हिस्सों को साफ किया जाता है. लेकिन आप फॉर्म सर्विसिंग कराते हैं तो एसी को अच्छे से साफ किया जाता है.

बढ़ेगी एसी की लाइफ

नॉर्मल या फॉर्म सर्विसिंग कराने से एसी की लाइफ बढ़ जाती है. आपको बार-बार एसी बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

बढ़ती है एसी की परफॉर्मेंस

अगर एसी की सर्विसिंग नहीं कराते हैं तो ठंडी हवा के साथ धूल भी आएगी. सर्विसिंग कराने के बाद एसी अच्छे से परफॉर्म करेगा.

VIEW ALL

Read Next Story