Inverter को कब चार्ज पर लगाना चाहिए? लोग कर बैठते हैं ये गलती

Mohit Chaturvedi
Aug 15, 2023

जहां बिजली की ज्यादा कटौती होती है, वहां इन्वर्टर बहुत काम की चीज है.

इन्वर्टर की सही से मेंटेनेंस न हो तो उसकी लाइफ कम हो सकती है.

इन्वर्टर का ख्याल न रखा जाए तो इसकी बैटरी बहुत जल्दी बैठ जाती है.

लोग कहते हैं इन्वर्टर को तभी चार्ज करना चाहिए जब वो पूरी तरह से डिस्चार्ज हो जाए. इससे बैटरी लाइफ बढ़ सकती है.

लेकिन यह बिल्कुल गलत है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह बैटरी की कार्य क्षमता को नुकसान पहुंचा सकता है.

ऐसा करने से आपकी बैटरी लाइफ कम हो जाएगी और चार्ज होने में ज़्यादा बिजली भी बर्बाद होगी.

कब करना चाहिए पानी रिफिल

अधिकतर लोगों को नहीं पता है कि बैटरी में पानी को कब रिफिल करना चाहिए.

सलाह दी जाती है कि हर 45 दिन में इन्वर्टर बैटरी के वाटर लेवल को चेक करें और सुनिश्चित करें कि पानी मिनिमम लेवल से नीचे न हो.

एक नॉर्मल इस्तेमाल पर इन्वर्टर बैटरी का पानी 4-5 महीने में कम होने लगता है, और जब हमें लगे कि पॉइंट नीचे हो गया है तो पानी में रिफिल करना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story