गर्मी में रात को कहां कूलर रखने से मिलेगी ठंडी हवा? यहां जानिए

Mohit Chaturvedi
May 29, 2024

गर्मी में पंखा फेल

गर्मियां शुरू हो चुकी हैं और अब फैन भी दम तोड़ रहा है. ऑन करने पर गर्म हवा फेंक रहा है.

कूलर दे रहा राहत

बढ़ती गर्मी को देखते हुए एसी और कूलर की डिमांड बढ़ गई है. इतनी गर्मी में कूलर राहत दे रहे हैं.

सही पोजीशन पर रखना जरूरत

ऐसा नहीं है कि कूलर को कहीं भी रख दिया जाए और वो ठंडी हवा देने लगे. कूलर को सही पोजीशन पर रखना सही होता है.

कूलर देने लगता है गर्म हवा

कई लोग कूलर को सही पोजीशन पर नहीं रखते हैं और फिर बाद में परेशान होते हैं.

देता है चिपचिपी हवा

अगर कूलर को सही पोजीशन में नहीं रखा जाता, तो वो चिपचिपी हवा फेंकता है.

वेंटिलेशन जरूरी

अगर आप कूलर से ठंडी हवा चाहते हैं तो कमरे में वेंटिलेशन होना काफी जरूरी होता है.

खुले में रखें

कूलर को ऐसी पोजीशन पर रखें जहां कूलर को बाहर की हवा मिले और अंदर वो ठंडी हवा दे.

खिड़की के करीब रखें

कूलर को हमेशा किसी खिड़की के पास रखें, ताकी पीछे से कूलर को बाहर की हवा मिलती रहे.

कम होगी ह्यूमिडिटी

ऐसा करने से कमरे में ह्यूमिडिटी कम होगी और ठंडी हवा मिलती रहेगी.

VIEW ALL

Read Next Story