उमस को कमरे से बाहर फेंक देगा AC का ये मोड, मानसून में किस टेम्परेचर पर करें इस्तेमाल

Raman Kumar
Jun 30, 2024

मानसून

मानसून का मौसम आ चुका है. कई इलाकों में झमाझम बारिश होना शुरू भी हो चुकी है.

उमस और गर्मी

इस मौसम में बरसात के साथ ही उमस और गर्मी भी बढ़ जाती है, जिससे लोगों को काफी दिक्कत होती है.

AC

ऐसे में ज्यादातर लोग एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, ताकि उमस और गर्मी से राहत मिल सके.

किस टेम्परेचर पर करें इस्तेमाल

लेकिन, क्या आप जानते हैं कि मानसून में AC को किस टेम्परेचर इस्तेमाल करना चाहिए? एसी चलाने का सही तापमान क्या होता है?

गलत टेम्परेचर से हो सकती हैं ये समस्याएं

AC का तापमान बहुत कम रखने से आपको ठंड लग सकती है. इससे सर्दी, खांसी, जुकाम, सिरदर्द और थकान जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

बिजली का बिल बढ़ना

AC का टेम्परेचर कम रखने से कमरा ठंडा करने के लिए कंप्रेसर पर जोर पड़ता है. इससे आपका बिजली का बिल भी बढ़ जाता है.

मानसून में AC का सही तापमान

इसलिए AC को सही तापमान पर इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है. आइए आपको बताते हैं के मानसून में एसी इस्तेमाल करने का सही तापमान क्या है.

ड्राई मोड

मानसून के दौरान AC को ड्राई मोड पर यूज करना चाहिए. ये मोड कमरे में मौजूद उमस को बाहर फेंक देगा.

24°C से 26°C

यह तापमान मानसून में AC चलाने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. यह उमस से राहत दिलाता है और ठंडा भी महसूस कराता है.

28°C

अगर आपको ज्यादा ठंड लग रही है, तो आप AC का तापमान 28°C तक रख सकते हैं. इससे बिजली का बिल भी कम होगा और उमस भी नहीं होगी.

VIEW ALL

Read Next Story