नया स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो Dual-Band WiFi फीचर चेक करना न भूलें

Arti Azad
Sep 10, 2023

Dual-Band WiFi:

जब हम एक नया स्मार्टफोन खरीदते हैं, तब ज्यादातर बड़े फीचर्स ही चेक करते हैं.

हालांकि, कई फीचर्स पर लोगों का ध्यान नहीं जाता. ऐसा ही एक फीचर है डुअल-बैंड WiFi सपोर्ट. इसके न होने पर डुअल-बैंड राउटर पर भी डिवाइस में फास्ट इंटरनेट नहीं चलता है.

हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कि आप कैसे पता कर सकते हैं कि आपके डिवाइस में डुअल-बैंड WiFi का सपोर्ट है या नहीं.

जब लोग नया फोन खरीदते हैं तब काफी फीचर्स पर ध्यान देते हैं, लेकिन छोटे फीचर्स को नजर अंदाज कर देते हैं.

डुअल-बैंड WiFi सपोर्ट

अगर आपके फोन में यह फीचर मौजूद न हो, तो आप डुअल-बैंड राउटर पर भी डिवाइस पर फास्ट इंटरनेट नहीं चला पाएंगे.

पुराने फोन में नहीं है ये फीचर

ये फीचर आमतौर पर बजट रेंज के फोन में ही मौजूद नहीं होता है. साथ ही पुराने फोन या लैपटॉप में भी इस बैंड का सपोर्ट नहीं मिलता था.

क्या है डुअल-बैंड Wi-Fi?

डुअल-बैंड Wi-Fi ब्रॉडबैंड का फॉर्म है, जिसे आजकल ज्यादातर प्रोवाइडर्स ऑफर करते हैं. यह फ्रीक्वेंसी में 2.4GHz और 5.0GHz के लिए डुअल-बैंड होता है.

ऐसे में जो डिवाइस आप इस्तेमाल कर रहे हैं वो 2.4GHz या 5GHz से कनेक्ट हो सकता है.

2.4GHz पर वायरलेस ट्रांसमिशन के दौरान इंटरनेट के बड़े एरिया को दिया जाता है, लेकिन स्पीड कम होती है. वहीं, 5GHz छोटी जगह में फास्ट स्पीड देता है.

VIEW ALL

Read Next Story