दुनिया का पहला यूट्यूबर, जिसके एक Video ने काट दिया था गदर

Mohit Chaturvedi
Mar 08, 2024

यूट्यूब का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है. यह ऐसी जगह है, जहां कई तरह के वीडियो सिर्फ सर्च करने से मिल जाते हैं.

दुनियाभर में लाखों करोड़ों यूट्यूबर्स हैं, लेकिन आपको पता है कि दुनिया का पहला यूट्यूबर कौन है?

आपको बता दें, यूट्यूब के Co-Founder ही दुनिया के पहले यूट्यूबर हैं.

यूट्यूब के Co-Founder Jawed Karim ने पहला वीडियो पोस्ट किया था.

23 अप्रैल 2005 को जावेद करीम ने वीडियो पोस्ट किया था, वो ही उनका आखिरी वीडियो है.

इस वीडियो के अब तक 31 करोड़ व्यूज हो चुके हैं. उन्होंने वीडियो को 'Mee At The Zoo' टाइटल से अपलोड किया था.

बता दें यूट्यूब को 14 फरवरी 2005 को लॉन्च किया गया था. Paypal के पूर्व कर्मचारियों ने मिलकर इसकी शुरुआत की थी.

लेकिन वीडियो अपलोड करने का ऑप्शन 23 अप्रैल 2005 को जोड़ा गया था. इसको ट्यून अप, हुक अप कहा गया था.

VIEW ALL

Read Next Story