फोन का डिजाइन चौकोर ही क्यों होता है?

Raman Kumar
Dec 11, 2024

मोबाइल फोन

आपने देखा होगा कि पहले के जमाने में मोबाइल फोन बहुत छोटे साइज के आते थे.

फोन का साइज

लेकिन, आज के समय में आने वाले फोन का साइज बिल्कुल बदल गया है. स्क्रीन का साइज बड़ा हो गया है और बटने गायब हो गई हैं.

डिजाइन चौकोर क्यों

लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि फोन का डिजाइन चौकोर क्यों होता है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

ट्रेडिशन

शुरू से ही फोन का डिजाइन चौकोर रहा है और अब यह एक स्टैंडर्ड बन गया है. यूजर्स को भी अब यही डिजाइन पसंद है.

स्क्रीन स्पेस

फोन का डिजाइन चौकोर होने का एक कारण स्क्रीन स्पेस भी होता है. चौकोर डिजाइन स्क्रीन को ज्यादा से ज्यादा जगह देने में मदद करता है.

ज्यादा कंटेंट

इससे ज्यादा से ज्यादा कंटेंट को एक साथ देखने मदद मिलती है. यानी कि इससे वीडियो, गेम्स और ऐप्स बड़े साइज में देख सकते हैं.

स्क्रीन का मैक्सिमम यूज

फोन का डिजाइन चौकोर होने की वजह से स्क्रीन का मैक्सिमम यूज होता है.

पकड़ना आसान

चौकोर डिजाइन फोन को पकड़ना आसान बनाता है. इससे फोन हाथों में अच्छी तरह फिट हो जाता है.

प्रोडक्शन कॉस्ट कम

चौकोर डिजाइन के फोन को बनाना ज्यादा किफायती होता है. क्योंकि इस डिजाइन के लिए कम मैटेरियल की जरूरत होती है.

यूजर इंटरफेस

फोन के चौकोर डिजाइन के कारण यूजर इंटरफेस ज्यादा आसान और यूजफुल हो जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story