AC से क्यों निकलता है पानी? 99 परसेंट लोगों को नहीं होगा पता

Zee News Desk
Aug 13, 2023

आजकल गर्मी इतनी बढ़ गई जिसके कारन लोग अपने घर एसी और कूलर रखते है, लेकिन ज्यादा यूज खरब हो जाती है

रिलीज करता है पानी

एसी विंडो पानी को रिलीज करता है. एयर कंडीशनर बालटियां भर-भर कर पानी निकालता है.

कूलर से उल्टा

कूलर से उल्टा होता है एयर कंडीशनर। एयर कंडीशनर में पानी नहीं भरा जाता है. ऐसे में बात ये है की फिर ये पानी कहा से आता है

कूलिंग पप्रोसेस

एयर कंडीशनर कूलिंग प्रोसेस में पानी तैयार करता है. कुछ पानी का इस्तेमाल हवा को ठंडा करने के लिए किया जाता है और कुछ बाहर निकाल दिया जाता है.

एयर कंडीशनर

एयर कंडीशनर कमरे की हवा से नमी को हटाता है और कम करता है

यहां से आता है पानी

तापमान बढ़ने के साथ उमस भी बढ़ती है. नमी वाली हवा में पानी होता है.

गैस का असर

जब एसी चलता है तो गैस का इस्तेमाल होता है. पानी की बूंदों को खीचता है.

कैसे करता है काम

एयर कंडीशनर के दो कॉयल को गर्म और दूसरे को ठंडा रखा जाता है. नतीजा वाष्पीकरण और धुलनशील की प्रक्रिया चलती है

क्यों लीक करता है पानी

अगर पानी टपक रहा है इसका मतलब है पाइप में पानी इकठा हो गया है.

VIEW ALL

Read Next Story