अरबपति क्यों नहीं लगाते फोन में कवर? कारण जानकर आप भी छोड़ देंगे

Mohit Chaturvedi
Apr 17, 2024

Elon Musk

टेस्ला और X के मालिक एलन मस्क को पब्लिक प्लेस पर बिना कवर के फोन यूज करते देखा गया है.

मार्क जुकरबर्ग

वहीं मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को भी बिना कवर के फोन यूज करते देखा गया है.

फोन कवर लगाने में दिक्कतें

क्या आपको पता है कि अरबपति फोन में कवर क्यों नहीं लगाते हैं. बता दें, इसके पीछे कई कारण हैं, जिसको जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

डैमेज होने से बचाने के लिए

लोग फोन को डैमेज होने से बचाने के लिए कवर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन न लगाने से भी कई फायदे मिलते हैं.

नहीं होगा हीट

फोन कवर लगाने से स्मार्टफोन ज्यादा हीट होता है, जिससे परफॉर्मेंस डाउन हो जाता है.

मिलेगी स्पीड

अगर आप बिना फोन कवर नहीं लगाते हैं तो फोन कम गर्म होगा और शानदार स्पीड में चलेगा.

दिखता है पतला

अगर आप फोन में कवर लगाते हैं तो वो बल्की सा हो जाता है, यानी बड़ा सा लगता है. बिना कवर के फोन स्लिम ट्रिम लगता है.

साफ-सफाई का झंझट नहीं

अगर आप फोन में कवर नहीं लगाएंगे तो फोन क्लीन रहता है. कवर लगाने से फोन में गंदगी जम जाती है.

नेटवर्क में नहीं आती परेशानी

फोन कवर लगाने से नेटवर्क बैंड ब्लॉक हो जाते हैं, जिससे नेटवर्क में दिक्कत आती है. बिना कवर के फोन में नेटवर्क मिलते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story