विराट कोहली के हाथ पर बंधा ये बैंड क्यों है खास? एथलीट्स भी हैं दीवाने

Zee News Desk
Nov 18, 2023

क्यों है चर्चा में ये हरा बैंड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए सेमीफाइनल के बाद से विराट कोहली के हाथ पर बंधा ये बैंड काफी अधिक चर्चा में है.

अपनी विशेष खासियत की वजह से पिछले कुछ दिनों से यह खास बैंड सुर्खियों में है.

इस बैंड को पहनते हैं कई क्रिकेटर्स

ये WHOOP का फिटनेस बैंड है. इसे सिर्फ विराट कोहली ही नहीं बल्कि सिराज, श्रेयस और सूर्य कुमार यादव भी पहनते हैं.

सवाल आता है कि आखिर बैंड में ऐसा क्या खास है कि तमाम एथलीट्स इसके दीवाने हैं.

सटीक परिणाम देने में सक्षम

WHOOP एक परफॉर्मेंस ट्रैकिंग बैंड है, जिसमें कोई डिस्प्ले नहीं है. ये इंडस्ट्री में सबसे एकुरेट रिजल्ट देने वाले डिवाइसेस में से एक है, जो इसे दूसरे वियरेबल से अलग बनाता है.

इसमें क्या है खास?

ये पूरे दिन यूजर को ट्रैक करता है और बताता है कि अगले दिन के लिए वो कितने तैयार हैं. इसमें आपको रिकवरी स्कोर मिला है. साथ ही ये यूजर्स को बेहतर रिजल्ट के लिए सजेशन भी देता है.

आसानी से होता है चार्ज

इस डिवाइस को चार्ज करने के लिए आपको इसे उतारना नहीं पड़ता है. बल्कि ये आपको एक पावर पैक इसके ऊपर रखना होता है और ये चार्ज हो जाता है. यह MagSafe चार्जर की भांति काम करते हैं.

नहीं भटकने देता ध्यान

चूंकि इसमें कोई डिस्प्ले नहीं होता है, तो बार-बार नोटिफिकेशन नहीं आते हैं और एथलीट्स का ध्यान नहीं भटकता है. कंपनी लगातार अपने फीचर्स को बेहतर कर रही है.

इसकी कीमत कितनी है?

आपको इसे मेंबरशिप प्लान के साथ खरीदना होगा. इसकी 12 महीने की मेंबरशिप 264 यूरो की है, जबकि 24 महीनों की मेंबरशिप के लिए आपको 444 यूरो ही खर्च करने होंगे. 12 महीने की मेंबरशिप के लिए इंडियन रूपये में इसकी कीमत करीबन 25000 हजार रूपये चुकते करने पड़ेंगे.

भारत में नहीं मिलता यह डिवाइस

आपको बता दें कि डिवाइस भारत में फिलहाल लॉन्च नहीं हुआ है. कंपनी आपको डिवाइस नहीं बेचती है, बल्कि यूजर्स को अपनी सर्विस बेचती है और बैंड फ्री देती है.

VIEW ALL

Read Next Story