ये फोन बिका 1.3 करोड़ रुपये में, जानिए क्या है ऐसी खासियत

Mohit Chaturvedi
Jul 17, 2023

भारत और अन्य देशों में कई फोन उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत अलग-अलग है. आज हम आपको 1.3 करोड़ रुपये में बिकने वाले फोन के बारे में बताने जा रहे हैं.

इस फोन की बात करें तो यह एक iPhone है, जो काफी पॉपुलर है. इसमें 4 जीबी की स्टोरेज है और यह 1.3 करोड़ रुपये में नीलाम किया जा रहा है.

इस कीमत पर यह फोन काफी महंगा लग सकता है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड कीमत हो सकती है.

यह 4 जीबी वाला iPhone ब्रांड न्यू सील पैक कंडिशन में है, इसे अभी तक एक्टिवेट नहीं किया गया है.

यह iPhone 4GB वेरिएंट जून 2007 में लॉन्च किया गया था, और इसके साथ ही 8 जीबी वेरिएंट भी पेश किया गया था। लोगों को 8 जीबी वेरिएंट अधिक पसंद आया था.

कंपनी ने जून में 4GB वेरिएंट को लॉन्च किया और सितंबर 2007 में ही 4 जीबी वेरिएंट को बंद करने का फैसला लिया. इसलिए, यह iPhone का 4 जीबी वेरिएंट बहुत कम मात्रा में ही उपलब्ध है.

यह ओरिजनल 4GB iPhone की कीमत 499 अमेरिकी डॉलर (लगभग 41,000 रुपये) थी. इस नीलामी में, यह 318 गुना ज्यादा कीमत में नीलाम किया जा रहा है.

इससे पहले भी दूसरे iPhone मॉडल की नीलामी हो चुकी है, जिन्हें अलग-अलग कीमतों पर नीलाम किया गया है. पहले ही एक पुराना iPhone 63,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 52 लाख रुपये) में नीलाम किया गया था.

9to5Mac की खबर के मुताबिक, नीलामी के दौरान, इसे "फर्स्ट रेयर 4GB iPhone" बताया गया है और इसे 1,58,644 अमेरिकी डॉलर (करीब 1.30 करोड़ रुपये) में नीलाम किया जा रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story