बम की तरह फटेगा स्मार्टफोन! सर्दियों की एक छोटी सी गलती से उड़ जाएंगे परखच्चे

Zee News Desk
Dec 05, 2024

आज के समय में स्मार्टफोन के फटने की समस्या बहुत अधिक हो गई है

सबको लगता है फोन सिर्फ गर्मी के मौसम में फटता है पर क्या आप जानते हैं सर्दियों में भी फोन फटता है

फोन फटने की समस्या किसी मौसम से नहीं ये कभी भी फट सकते हैं

आमतौर पर किसी फोन के ब्लास्ट होने का कारण ओवरहीटिंग होता है

इसलिए लोगों को लगता है की सर्दियों में फोन कम हिट होगा तो ब्लास्ट नहीं होने का चांस कम रहेगा

फोन को जरूरत से अधिक चार्ज करने पर भी फोन हिट होके फटने का चांस अधिक हो जाता है

जब आप रुम में हिटर चला के सोते हैं और उस वक्त फोन उसके संपर्क में आता है ओवरहिट के वजह ब्लास्ट हो सकता है

अगर आप किसी खराब चार्जर से चार्ज करते हैं और फोन आपका सपोर्ट नहीं करता है तो भी फटने का चांस बढ़ सकता है

VIEW ALL

Read Next Story