कहां शूट हुआ था YouTube का पहला वीडियो? कितना हुआ था वायरल

Raman Kumar
Dec 14, 2024

YouTube

आज कल ज्यादातर लोग ऑनलाइन वीडियो देखने के लिए YouTube का इस्तेमाल करते हैं.

पॉपुलर प्लेटफॉर्म

आज के समय में यह काफी पॉपुलर है. इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर देश में इसके यूजर्स हैं.

कंटेंट क्रिएशन

YouTube ने कंटेंट क्रिएशन को पूरी तरह से बदल दिया है. ज्यादा लोग यूट्यूब पर वीडियो बनाना पसंद करते हैं.

पहला वीडियो

लेकिन, क्या आप जानते हैं कि YouTube पर पहला वीडियो किसने पोस्ट किया था और कहां शूट हुआ था.

तारीख

आपको बता दें कि 23 अप्रैल 2005 को यूट्यूब पर पहला वीडियो पोस्ट किया गया था और इस वीडियो का नाम "Me at the Zoo" था.

को-फाउंडर

इस वीडियो को किसी और ने नहीं बल्कि यूट्यूब के को-फाउंडर जावेद करीम ने पोस्ट किया था.

कहां शूट हुआ था?

यूट्यूब का पहला वीडियो सैन डिएगो चिड़ियाघर में एक हाथी के बाड़े के सामने शूट हुआ था, जिसमें जावेद दिखाई दे रहे थे.

वीडियो में क्या था

इस वीडियो में जावेद हाथी की सूंड को देखकर कहते हैं "बहुत, बहुत, बहुत लंबी सूंड".

किसने शूट किया

साथ ही आपको यह भी बता दें कि इस वीडियो को जावेद के दोस्त याकोव लापित्स्की ने शूट किया था और यह कुल 18 सेकंड का वीडियो था.

अपलोड

जावेद ने चैड हर्ले और स्टीव चेन के साथ मिलकर इस वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड किया था.

VIEW ALL

Read Next Story