कभी टीवी पर राज करती थी ये एक्ट्रेस, आज हैं गुमनाम

Ritika
Dec 04, 2023

रुचा हसब्निस

रुचा हसब्निस जो की आपने साथ निभाना साथिया में इनको देखा होगा राशि के किरदार को कई सालों तक प्यार मिला. लेकिन अब ये गुमनाम हो चुकी हैं.

मोहिना कुमारी सिंह

मोहिना कुमारी सिंह सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है काम कर चुकी हैं लेकिन शादी के बाद वो इन सब से काफी दूर हैं.

अनस राशिद

अनस राशिद जो की पहले एक जाना-माना चेहरा बना हुई थी लेकिन अब टीवी से गायब हैं.

अदिति शिरवाइकर

अदिति शिरवाइकर ने टीवी से काफी नाम कमाया है और कुछ समय बाद वो टीवी से एक दम गायब हो गई.

अंजुम फारुखी

अंजुम फारुखी को आपने बालिका वधू में देखा होगा लेकिन अब वो टीवी जगत का हिस्सा नहीं है.

दिशा वकानी

दिशा वकानी जो की हर घर घर में जानी जाती है और तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से भी काफी लंबे समय तक गायब थी.

सौम्या सेठ

सौम्या सेठ ने टीवी जगत में काफी नाम कमा लिया था लेकिन अब वो नजर ही नहीं आती है.

श्वेता केसवानी

श्वेता केसवानी कभी एक जाना माना चेहरा बनी हुई थी लेकिन अब लाइमलाइट से काफी दूर है.

दिलों में राज

जब टीवी जगत में थी तो लोगों के दिलों में राज करती थी लेकिन अब लोग जानते भी नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story