रियलिटी शो रोडीज

एमटीवी का सबसे मशहूर रियलिटी शो रोडीज, कई युवाओं के बीच काफी लोकप्रियता हासिल कर चुका है और साल 2003 से लोगो की पहली पसंद बना हुआ है इस शो से कई युवाओं को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिला है

Apr 12, 2023

19वें सीजन

शो रोडीज एक बार फिर 19वें सीजन की धमाकेदार एंट्री के लिए ऑडिशन करने जा रहा है जिसमें कई युवा अपना टैलेंट दिखाने के लिए बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं

कोई होस्टिंग तो कोई बॉलीवुड सुपरस्टार

रोडीज में कई कंटेस्टेन्ट आए जो काफी मुश्किलों को पार करके शो की ट्रॉफी अपने नाम कर गए, परतुं शो से जाने के बाद कई कंटेस्टेन्ट आज कई बड़े स्टार बन चुके हैं कोई बॉलीवुड सुपरस्टार बन गया है, तो कोई होस्टिंग में अपना नाम बना चुका है

रणविजय सिंह

रणविजय सिंह ने पहले शो की ट्रॉफी अपने नाम की थी. इस शो को जीतने के बाद रणविजय टीवी सीरियल और फिल्मों में भी नजर आए इसके अलावा उन्होंने खुद इस शो को भी होस्ट किया है

आयुष्मान खुराना

रोडीज के दूसरे सीजन के कंटेस्टेन्ट बने आयुष्मान खुराना ने रोडीज में जीत हासिल की थी, और आज आयुष्मान खुराना इंडस्ट्री में अपने गानों, बेहतरीन फिल्मों और अभिनय के लिए जाने जाते हैं. आज आयुष्मान करोड़ों की कमाई करते हैं

प्रिंस नरूला

प्रिंस नरूला रोडीज के 12 सीजन के कंटेस्टेन्ट बने और प्रिंस ने 12 सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की थी साथ ही बिग बॉस सीजन 9 के विनर भी रह चुके हैं इसके अलावा उन्होंने कई म्यूजिक एल्बम और टीवी सीरियल में काम किया है और आज प्रिंस दुनिया भर में एक जाना माना चेहरा बन चुके हैं अब प्रिंस रोडीज में गैंग लीडर के तौर पर दिखाई देते हैं

आंचल खुराना

आंचल खुराना रोडीज के आठवें सीजन की विजेता रहे चुकी है शो को जीतने के बाद आंचल ने टीवी शो 'सुहाने लड़कपन' से अपने अभिनय की शुरुआत की थी और अब टीवी शोज में अभिनय करके लाखों की कमाई करती है

आशीष कौशिक

आशीष कौशिक ने पांचवे सीजन की जीत हासिल की थी इसके बाद बिग बॉस के दूसरे सीजन में भी नजर आए और कई टीवी सीरियल्स में भी काम करके लाखों की कमाई करते हैं

प्रियांक शर्मा

प्रियांक शर्मा को रोडीज में खूब सारा फेम मिला और अपने गुड- लुक्स की वजह से भी फैंस के बीच बने रहे. रोडीज के बाद प्रियांक स्प्लिट्सविला 10, बिग बॉस 11, और वेब सीरीज में भी नजर आए.अब वो एक स्टार बन चुके हैं

श्वेता मेहता

श्वेता मेहता रोडीज के 14 सीजन की विजेता रहे चुकी है श्वेता ने रोडीज में अपना खूब नाम बनाया और आज वो एक फिटनेस दीवा बन चुकी है और आए दिन सोशल मिडिया पर सुर्खियों बटोरती है

VIEW ALL

Read Next Story