शादी सीजन के लिए Mouni Roy के आउटफिट्स हैं बेस्ट, हर कोई हो जाएगा दीवाना

Ritika
Nov 26, 2023

शादी

शादी सीजन आ गया है और लोग काफी तैयारी भी कर रहे हैं कपड़ो से लेकर गहनों तक की.

शादी सीजन

शादी सीजन के लिए मौनी रॉय के आउटफिट्स बेस्ट हैं उनका लुक्स फैंस को काफी पसंद भी आता है.

टीवी में उनका जलवा

टीवी में उनका जलवा अलग ही रहता है इंडस्ट्री की हॉट हसीनाओं में से एक है.

तारीफ

मौनी आज किसी भी तारीफ की बिल्कुल भी मोहताज नहीं है.

लुक्स और स्टाइल

लुक्स और स्टाइल से फैंस का दिल जीत लेती हैं उनके आउटफिट्स एक से बढ़कर एक होते हैं.

कॉपी

मौनी का ये लुक्स भी आप कॉपी करके शादी में पहन सकते हैं.

पिंक कलर

पिंक कलर के आउटफिट में मौनी का लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहा है.

रेड आउटफिट

इस तरह का रेड आउटफिट आप पर भी खूब जाचेगा.

येलो कलर

येलो कलर की साड़ी में मौनी खूबसूरत दिख रही है आप भी कैरी कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story