इस राजपूत रानी ने शादी के दूसरे दिन ही कटवा दिया था अपना सिर!

Zee News Desk
Jun 18, 2023

हाड़ी रानी बूंदी के हाडा शासक की बेटी थी.

उनकी शादी उदयपुर के सलुम्बर ठिकाने के रावत रतन सिंह चुण्डावत से हुई थी.

शादी के दूसरे दिन ही रावत रतन सिंह को मेवाड़ के महाराणा राज सिंह को औरंगजेब के खिलाफ मेवाड़ की रक्षा के लिए युद्ध का संदेश मिला.

हाड़ा सरदार ने अपने सैनिकों को कूच करने का आदेश दे दिया था और अपनी पत्नी से अंतिम विदाई लेने के लिए उनके पास पहुंच गए.

युद्ध वेश में सजे पति ने कहा- मुझे हंसते-हंसते विदा दो़ पता नहीं फिर कभी भेंट हो या न हो.

हाड़ा सरदार के मन में रह-रह कर यह ख्याल आ रहा था कि कहीं मेरी नयी-नवेली पत्नी मुझे भुला न दे.

उन्होंने आधे मार्ग से अपने विश्वस्त सैनिकों से रानी को संदेश भिजवाया कि रानी से उनकी कोई प्रिय निशानी मंगवाई.

वीर रानी ने अपना शीश काट कर ही निशानी के तौर पर भेज दिया.

ताकि उसका पति अब उसका मोह त्याग निर्भय होकर अपनी मातृभूमि के लिए युद्ध कर सके.

हाड़ा सरदार फटी आंखों से पत्नी का सिर देखते रह गए. इसके बाद उन्होंने रानी की बात का मान रखा और औरंगजेब के खिलाफ वीरता से युद्ध लड़े.

VIEW ALL

Read Next Story