दूरदर्शन

90 के दशक में मनोरंजन का माध्यम सिर्फ एक दूरदर्शन ही था,बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं जिन्होंने दूरदर्शन के टीवी प्रोग्राम के छोटे क़िरदारो को काफी सालों तक निभाए. और आज बॉलीवुड पर राज करते है

Apr 12, 2023

विद्या बालन

विद्या बालन ने भी अपनी ऐक्टिंग की शुरुवात दूरदर्शन के टीवी सीरियल से ही शुरु की थी, 90 के दशक की कॉमेडी सीरियल 'हम पाच' से की थी. आज विद्या बालन का नाम बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री में आता है.

मंदिरा बेदी

मंदिरा बेदी ने भी अपनी ऐक्टिंग की शुरुवात दूरदर्शन के टीवी सीरियल से ही शुरु की थी, 1994 में दूरदर्शन के सुपरहिट शो 'शांति' से घर-घर में अपनी पहचान बनाई. उन्होंने 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' से बॉलीवुड में कदम रखा.

साक्षी तंवर

साक्षी तंवर ने दूरदर्शन की दुनिया में कदम रखते ही छा गई, दूरदर्शन के सिंगिंग रियलिटी शो 'अलबेला सुर मेला' की होस्टिंग की. और आज साक्षी खूब पॉपुलैरिटी हासिल कर रही है

नवाजुद्दीन सिद्दीकी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्मों में काम करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने दूरदर्शन के शो 'परसाई कहते हैं' के एपिसोड में काम किया. फिल्मों में भी उन्हें छोटे मोटे-रोल मिले. उन्हें पहचान फिल्म 'गैंग ऑफ वासेपुर' के बाद से उनकी पॉपुलैरिटी काफी अधिक बढ गई.

रेणुका शहाणे

रेणुका शहाणे ने भी अपनी ऐक्टिंग की शुरुवात दूरदर्शन के टीवी सीरियल से ही शुरु की थी, और फिर उन्होंने 'सर्कस' से बॉलीवुड में कदम रखा.

शाहरुख खान

किंग खान शाहरुख खान ने भी अपनी ऐक्टिंग की शुरुवात दूरदर्शन के टीवी सीरियल से ही शुरु की थी,फिल्मों में काम करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा और आज शाहरुख खान खूब पॉपुलैरिटी हासिल कर रही है

दृष्टि धामी

दृष्टि धामी ने भी छोटी मोटी ऐक्टिंग से ही अपने करियर की शुरुआत की थी सीरियल मधुबाला से दर्शकों के दिलों पर राज करने लगी और काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर रही है

क्रिस्टल डिसूजा

क्रिस्टल डिसूजा ने भी छोटे परदे से ही अपने करियर की शुरुआत की थी, वह सीरियल बेलन वाली बहू में लीड रोल में नजर आ रही हैं

मोनी रॉय

मोनी रॉय ने भी छोटी मोटी ऐक्टिंग से ही अपने करियर की शुरुआत की थी, सीरियल सास भी कभी बहू थी में छोटा सा रोल कर एक्टिंग की शुरुआत की थी

VIEW ALL

Read Next Story