2019 के लोकसभा चुनाव में कुल 543 सीटों में केवल 2 निर्दलीय सांसद (असम और तमिलनाडु से) चुने गए थे.

Jun 03, 2024

असम के कोकराझार सीट से नबा कुमार सरानिया लगातार दो बार यानी एक दशक से जीतते आ रहे हैं.

2014 के लोकसभा चुनाव में रिकॉर्डतोड़ जीत के बाद सरानिया पहले गैर-बोडो सांसद बने थे.

फिर 2019 में अपनी राजनैतिक पार्टी गण सुरक्षा पार्टी का गठन किया.

बता दें कि नबा कुमार सारनिया आसाम के उग्रवादी संगठन ULFA का भी हिस्सा रह चुका है.

मिलीटेंट काल में सरानिया को हीरा नाम से बुलाते थे.

छापेमारी में एक बार पुलिस को हथियार, गोला बारूद और भी बहुत सी चीजें मिलीं थीं.

जिसे 17 नवंबर 2005 को प्राप्त सरानिया की डायरी की मदद से बरामद किया गया.

20 अगस्त 2013 में सरानिया को ऊपर लूट, अपहरण और हत्या जैसे संगीन आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

देखना ये होगा, क्या इस बार भी निर्दलीय जीत दर्ज करके सरानिया हैट्रीक बना पाता है या नहीं.

VIEW ALL

Read Next Story