दिल्ली से महज चंद घंटे की दूरी पर हैं ये 10 लाजवाब जगहें, वीकेंड बिताने के लिए हैं बेस्ट

Zee News Desk
Nov 07, 2024

नीमराना किला महल

दिल्ली से सिर्फ 3 से 4 घंटे की दूरी पर यह शानदार हेरिटेज होटल है.

आगरा

ताजमहल का शहर आगरा दिल्ली से 5 घंटे की दूरी पर है.

अलवर

अलवर के किले, महल, विरासत इतिहास प्रेमियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं जो दिल्ली से 4 घंटे दूर है.

मथुरा

दिल्ली से 4 घंटे की दूरी पर भगवान श्री कृष्ण की ये नगरी बहुत ही पवित्र स्थली है.

ऋषिकेश

दिल्ली से 5 घंटे की दूरी पर यह शहर योग और एडवेंचर का अच्छा मिश्रण है.

भरतपुर

यूनेस्को कि लिस्टेड यह Bird Sanctuary भी दिल्ली से 5 घंटे दूर है.

कसौली

दिल्ली से 6 घटे दूर शांत वातावरण वाला यह हिल स्टेशन वीकेंड बिताने के लिए अच्छा ऑप्शन है.

मसूरी

सुंदर और आकर्षक नजारों से भरा मसूरी दिल्ली से मसूरी 6 घंटे दूर है.

हरिद्वार

दिल्ली से 4 से साढ़े चार घंटे दूर गंगा के तट पर बसा यह शहर बहुत ही आध्यात्मिक अनुभव है.

दमदमा झील

बोटिंग, रॉक क्लाइंबिंग करने के लिए दमदमा झील आपको काफी आनंद देगा जो दिल्ली से 2 घंटे दूर है.

VIEW ALL

Read Next Story