इस विश्वकर्मा जयंती पर मुंबई में घूमने की 10 खास जगहें, जहां देखने मिलेगा कारीगरों के हाथों का जादू

Zee News Desk
Sep 16, 2024

इस साल विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर को मनाई जाएगी. भगवान विश्वकर्मा को दुनिया का सबसे पहला इंजीनियर और वास्तुकार माना जाता है.

इस दिन उद्योगों, फैक्ट्रियों और हर तरह के मशीन की पूजा की जाती है. ऐसे में अगर आप मुंबई में हैं तो विश्वकर्मा जयंती के दिन इन जगहों की सैर जरूर करें.

Gateway Of India

ब्रिटिश राज के आर्किटेक्ट जॉर्ज वित्तेत का डिज़ाइन किया हुआ गेटवे ऑफ इंडिया आज मुंबई में एक पॉपुलर टूरिस्ट प्लेस बन चुका है.

Elephanta Caves

यह दर्शनीय स्थल पत्थरों से काट कर बना है और इसकी वास्तुकला देखते ही बनती है.

Hanging Gardens

यहां कि ‘ओल्ड वीमेनस शू’ और ‘बूट हाउस’ जैसी आकर्तियां आपका मन मोह लेंगी.

Chhatrapati Shivaji Terminus

विक्टोरियन गोथिक संरचना और भारतीय वास्तुकला ने इसे मुंबई में देखने लायक टूरिस्ट प्लेस में से एक बना दिया है.

Global Vipassana Pagoda

अगर आप मुंबई में ध्यान करने के लिए कोई जगह ढूंढ़ रहे हैं तो ये जगह आपके लिए परफेक्ट है.

Chor Bazaar

क्लासिक प्राचीन और पुराने समान, फर्नीचर और घरेलू वस्तुओं के लिए प्रसिद्ध चोर बाजार मुंबई की देखने लायक जगहों में से एक हैं.

National Gallery of Modern Art

ये गैलरी पूरे देश में जाने-माने कलाकारों की कला, मूर्तियों और वास्तुकला के संग्रह के लिए जानी जाती है.

Bandra Worli Sea Link

ये समुद्री लिंक मुंबई में देखने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है, क्योंकि ये पुल शहर के इंजीनियरों की महारत का प्रमाण है.

Jehangir Art Gallery

अगर आप मुंबई में रहते हुए कलाकृतियों को देखने के लिए उत्सुक हैं, तो आपको जहांगीर आर्ट गैलरी का रुख जरूर करना चाहिए.

Mahakali Caves

गुफाओं में 18 चट्टानों को काटकर बनाई गई ये संरचना वास्तव में काफी अट्रैक्टिव है.

VIEW ALL

Read Next Story