जामनगर के पास मानसून में जरूर घूमें ये 3 जगह, आपका जोड़ीदार हो जाएगा खुश

Zee News Desk
Jul 30, 2024

जामनगर

गुजरात का जामनगर क्षेत्र मानसून के वक्त और भी ज्यादा सुंदर और मनमोहक हो जाता है.

कपल्स के लिए खास

बारिश में कपल्स के लिए जामनगर की ये खास जगहें रोमांटिक प्लेस की लिस्ट में शामिल है.

रोमांटिक डेस्टिनेशन

यह गुजरात का एक खूबसूरत तटीय और ऐतिहासिक नगर है. यह जगह कपल्स के बीच एक रोमांटिक डेस्टिनेशन के रूप में भी जाना जाता है.

बेचटेल बीच

जामनगर में "बेचटेल बीच" सबसे खास समुद्र तटों में से एक माना जाता है. यहां कपल्स सुबह सनराइज और शाम को सनसेट देखने अक्सर आया करते हैं. इसका नजारा बेहद ही होता है. खूबसूरती के साथ-साथ यह शांतिपूर्ण वातावरण के लिए भी मशहूर है.

समुद्री राष्ट्रीय उद्यान

जामनगर का समुद्री राष्ट्रीय उद्यान पर्यटकों को मानसून के मौसम में बहुत पसंद आता है. यह उद्यान लगभग 458 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है.

खड़ खंभालिया वॉटरफॉल

चाहे आप लोकल हों या टूरिस्ट, अगर आप मानसून में यहां नहीं गए, तो आपका जामनगर में घूमना व्यर्थ जाएगा. जामनगर का ‘खड़ खंभालिया वॉटरफॉल’ सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है.

अगर आप इस मानसून जामनगर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये 3 जगह बिल्कुल ना मिस करें. ये खूबसूरत जगहें आपको जीवन भर याद रहने वाली है.

VIEW ALL

Read Next Story