गुलाबी शहर जयपुर की इन 5 जगहों की करें सैर, फिर बार बार जानें का करेगा मन
Zee News Desk
Dec 16, 2024
गुलाबी शहर नाम से मशहूर जयपुर शहर अपनी सुंदरता के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध है.
हर साल तमाम सैर करने वाले देश-विदेश के लोग यहां आते हैं, और यहां के शाही अंदाज, नक्काशादार भवनों के फैन हो जाते हैं.
आइए आज ऐसी ही जयपुर की 5 जगहों के बारे में जानते हैं, जिनकी सैर आपको जरूर करनी चाहिए.
आमेर का किला
1592 ई. में राजा मानसिंह द्वारा इस किला निर्माण हुआ था, जो संगमरमर और बलुआ पत्थर से बना है. यहां से डूबते सूरज का नजारा शानदार होता है.
हवा महल
अपनी 953 खिड़कियों के लिए ये हवा महल बहुत प्रसिद्ध है. इसे सवाई प्रताप सिंह द्वारा शाही महिलाओं के लिए सड़क पर चीजों को देखने के लिए बनवाया था. ये बहुत सुंदर दिखता है.
जल महल
ये पांच मंजिला इमारत जिसका चार मंजिल हमेशा मानसागर झील में डूबी रहती है. वास्तुकला का एक शानदार उदाहरण है.
सिटी पैलेस
ये जयपुर का सिटी पैलेस आकर्षण का केन्द्र है. इसमें कई इमारत, आंगन, बगीचे मौजूद हैं, जो लोगों का मन मोंह लेती हैं.
कनक वृंदावन
आमेर जाते समय नाहरगढ़ पहाड़ियों की तलहटी में मौजूद है ये कनक वृन्दावन जो स्थानीय लोगों के बीच लोकप्रिय है.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है.