PM मोदी ने जहां किया योग, उस डल झील के आसपास मौजूद हैं ये 5 खूबसूरत जगह
Jun 21, 2024
PM मोदी आज इंटरनेशनल योग दिवस पर कश्मीर के डल झील के पास योग किया. इस स्टोरी में डल झील के आस-पास की जगहों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.
हाउस बोटिंग
आप अगर ये जगह घूमने जाते हैं तो डल झीले में हाउस बोटिंग जरूर करें.हाउस बोटिंग आपको एक नया अनुभव देगा.
शुरूआत में इन हाउसबोट को बेहाज कहा जाता था. अंग्रेजों ने इसका नाम बदल कर हाउसबोट कर दिया था.
तैरते बाजार में खरीदारी
तैरते बाजार में आप सब्जियाँ, हस्तशिल्प, कपड़े, फूल, केसर, किराने का सामान, कश्मीरी प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं.
शिकारा की सवारी
डल झील में आप शिकारा की सवारी कर सकते हैं. शिकारा कश्मीर के डल झील में चलने वाली नावों को कहते हैं.
मुगल गार्डन
आप अगर कश्मीर की सैर पर आए तो मुगल गार्डन घूमना ना भूलें. मुगल गार्डन में आप खूबसूरत नजारों के साथ रंग-बिरंगे फूलों को देख सकते हैं.
चार चिनार
चार चिनार डल झील पर बसा खूबसूरत द्वीप है. ये झील के चारों कोनों के आसपास स्थित प्रसिद्ध चिनार के पेड़ों के लिए जाना जाता है. यहां का नाजारा काफी खूबसूरत लगता है.