रोड ट्रिप के शौकिन है तो जानिए भारत के 5 रोमांचित कर देने वाले रोड ट्रिप डेस्टिनेशन के बारे में
Jun 17, 2024
सुहाना मौसम हो साथ में दोस्त हो और आप एक रोड ट्रिप पर हो इसका मजा ही अलग है. अगर आप भी रोड ट्रिप के दीवाने है तो ये खबर आप के लिए है इसमें हम आपको बता रहे है.भारत के 5 रोड ट्रिप डेस्टिनेशन के बारे में.
दिल्ली टू स्पीति वैली
इस रोड ट्रिप पर हर साल लाखों की संख्या में बाइकर्स आते है.इस रोड ट्रिप में आपको रोमांचित कर देने वाले खूबसूरत नजारें देखनें को मिलेगें.
दिल्ली से स्पीति घाटी के बीच की दूरी लगभग 730 किलोमीटर है.ये रोड ट्रिप भारत के सबसे फेमस रोड ट्रिप में से एक है.
कोलकाता टू दीघा
कोलकाता से दीघा के बीच की दूरी लगभग 183 किलोमीटर है.इस रोड ट्रिप में आप खूबसूरत समुद्र के तटों का लुफ्त उठा सकते है.
शिलांग टू चेरापूंजी
अगर आप नार्थ ईस्ट भारत में रोड ट्रिप का प्लान बना रहे है तो आप के लिए शिलांग टू चेरापूंजी का रोड ट्रिप के एक अच्छा आप्शन हो सकता है. इस रोड ट्रिप के दौरान आ
जयपुर टू जैसेलमैर
जयपुर से जैसेलमैर के बीच की दूरी लगभग 555 किलोमीटर है. जिसमें दूरी तय करने में लगभग 9-10 घंटे लगते है. ये रोड ट्रिप पर आपको रेगिस्तान और पहाड़ों के बीच से होकर गुजरना होगा.
दिल्ली टू लेह
दिल्ली से लेह की दूरी लगभग 1020 किलोमीटर है. जिसमें आपको NH 1 और NH 21 से होकर गुज़रना होगा.इस रोड ट्रिप में आपको दिल्ली से मनाली और फिर मनाली से लेह जाना होगा. इस रोड ट्रिप को बाइकर्स खूब पसंद करते है.