भारत के ये 5 सबसे साफ गांव, जिंदगी में एक बार जरूर जाएं
Zee News Desk
Nov 27, 2024
शहरों में रहना बहुत ही मुश्किल हो गया है बढ़ते प्रदूषण से परेशान इंसान शांत वातावरण में रहना चाहता है
ऐसे में भारत के कुछ ऐसे गांव भी है जहां पर आप खुले हवा में सांस ले सकते है और एक स्वस्थ जीवन जी सकते है
मावलिननांग गांव
मेघालय में है भारत का ही नहीं बल्कि एशिया का सबसे साफ गांव मावलिननॉन्ग, इस गांव में 95 घर है और यहां के लोग 100 प्रतिशत साक्षर हैं और यहां प्लास्टिक तक बैन है
नाको वैली
हिमाचल प्रदेश के स्पीति वैली में है स्थित भारत का दूसरा साफ गांव ये तिब्बत सीमा के पास है, इस गांव में प्राचीन मठ परिसर है जो बौद्ध लामाओं द्वारा चलता है
खोनोमा
यह गांव नागालैंड की राजधानी कोहिमा से 20 की मी दूर स्थित है, यह गांव लगभग 3000 लोगों की आबादी वाला है और 700 साल पुराना है ये तीसरे स्थान पर आता है
इडुक्की
केरल में स्थित इडुक्की गांव अपने शांत और सुंदर वातावरण के लिए जाना जाता है, नेचर लवर्स और जो लोग घूमना पसंद करते है उन्हें यहां एक बार जरूर आना चाहिए
जीरो
अरुणाचल प्रदेश में मौजूद है भारत का पांचवां सबसे साफ गांव जीरो, यही नहीं ये जगह यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट में भी शामिल है और यहाँ की पहाड़ियों देवदार व बास से ढकी है