भारत के ये 5 किले हैं अभेद्य और ऐतिहासिक, इन्हें माना जाता है भारत की शान

Zee News Desk
Dec 18, 2024

भारत अपनी संस्कृति और प्राचीन पर्यटन स्थलों के लिए दुनियाभर में काफी मशहूर है.

देश में कई पुराने किले मौजूद हैं जिन्हें देखने लोग देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी आते हैं.

आज हम आपको भारत के ऐसे 5 किलों के बारे में बताएंगे जहां आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ विजिट कर सकते हैं.

लाल किला

दिल्ली में स्थित लाल किला 17वी शताब्दी में लाल बलुआ पत्थर से बनाया गया था. यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल की सुची में भी लाल किले का नाम दर्ज है.

आगरा किला

94 एकड़ में फैला आगरा के ये किला अपनी कारीगरी के लिए काफी मशहूर है, इसे लगभग सन् 1573 में बनाया गया था.

चित्तौड़गढ़ किला

राजस्थान के चित्रकूट की पहाड़ी पर स्थित चित्तौड़गढ़ किला रानी पद्मिनी और उनकी 16 हजार दासियों के जौहर का गवाह रह चुका है.

ग्वालियर किला

पहाड़ी की चोटी पर स्थित ग्वालियर किला अपने रॉयल इंफ्रास्ट्रक्चर और खूबसूरत नजारों के लिए जाना जाता है.

मेहरानगढ़ किला

राजस्थान के जोधपूर में स्थित मेहरानगढ़ किला 500 साल से भी ज्यादा पुराना है, इसका निर्माण राव जोधा ने कराया था.

VIEW ALL

Read Next Story