देश के 5 रेलवे स्टेशन जहां मिलता है लाजवाब नाश्ता, सुबह से लग जाती है भीड़

Zee News Desk
Jul 15, 2024

भारत में हजारों रेलवे स्टेशन मौजूद हैं, पर कई ऐसे रेलवे स्टेशन भी है जहां खाना लाजवाब मिलता है

भारत ने कुछ ऐसे रेलवे स्टेशन भी हैं जहां का खाना खाने लोग दूर दूर से आते हैं.

रतलाम

आपने पोहा तो कई बार खाया ही होगा पर क्या आपको पता है रतलाम रेलवे स्टेशन का पोहा बहुत फेमस है.

लाल चाय, असम

बहुत से लोग चाय के शौकीन तो होते ही हैं पर क्या आपको पता है कि असम में रेलवे स्टेशन दूध वाली चाय के लिए मशहूर है.

आलू दम, खड़गपुर

बंगाल तो आलू दम डिश के लिए जाना ही जाता है पर खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर सबसे बेहतरीन आलू दम मिलता है.

बेसन के लड्डू, हरदोई

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में रेलवे स्टेशन पर बेसन के लड्डू मिट्टी के बर्तनों में बेचे जाते हैं

VIEW ALL

Read Next Story