दिसंबर के महीनें में करें ये 5 सफारी ट्रिप ,यादगार बन जाएगा सफर
Zee News Desk
Nov 27, 2024
लोग घूमने की बात आने पर पहाड़ या बीच का रूख करते है वही की कुछ लोग दर्शनीय स्थल पर जाना पसंद करते
अगर आप जीवन में एडवेंचर से भरी ट्रिप चाहते है तो जंगल में सफारी ट्रिप का मजा ले सकते है ओर वाइल्ड लाइफ का लुफ्त उठा सकते हैं
बांधवगढ़ राष्ट्रिय उद्दान, (एम पी)
मध्यप्रदेश के बांधवगड़ में मौजूद राष्ट्रिय उद्दान मार्ग में जंगली जानवरों की अबादी बहुत अधिक है, यहां पर कई तरह के जानवरों की पृव्ति है, आप यहां पर जीप और हाथी का प्रयोग करके जंगल घूम सकते है
रणथंभौर राष्ट्रीय उद्दान, (राजस्थान)
रणथंभौर राष्ट्रीय उद्दान सबसे बड़े राष्ट्रीय उद्दानों में से एक है यहां लंबी संख्या में बाघ है, ऐसा भी माना गया है यहां पर सबसे लंबी जीवीत बाघिन मौजूद है, यहां घूमने का सबसे अच्छा समय है अप्रैल - मई
कान्हा राष्ट्रीय उद्दान (एम पी)
इस पार्क के क्षेत्र का एक बड़ा हिस्सा घास के मैदान से घिरा हुआ है, यहां आप लकड़बग्घा, बाघ, चिंकारा, काला हिरण जैसे जानवर देख सकते है
जिम कार्बेट नेश्नल पार्क (उत्तराखंड)
यह पार्क देश के प्रतिष्ठित उद्दानो में से एक है और काफी पुराना भी है, ये अपने खूबसूरत और शांत वातावरण के कारण काफी सुर्खियां बटोरता है और हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक यहां आते है
सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्दान (मध्य प्रदेश )
सतपुड़ा पार्क दिन में केवल 12 वाहनों की अनुमति देता है, इसके आसपास बाघ को देखने की जगह सोनभद्र नदी को बताया गया है और शाम में वे नदी में तैरते भी दिख जाते हैं