बार-बार सोनमर्ग आने को मजबूर कर देंगी ये 5 पांच खूबसूरत जगहें
Jun 19, 2024
सोनमर्ग
जम्मू और कश्मीर का सोनमर्ग अपने पर्यटन स्थलों के लिए जाना जाता है. यह समुद्र तल से लगभग 2,800 मीटर की ऊंचाई पर है. सोनमर्ग में देखने के लिए झीलें, दर्रे और पर्वत हैं.
कृष्णासर दर्रा
सोनमर्ग का कृष्णासर दर्रा यहां पर सैलानियों के पसंदीदा जगहों में से एक है. यह जगह अपने प्राकृतिक सुंदरता और एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए फेमस है.
कृष्णासर में आप ट्रेकिंग और कैम्पिंग जैसी एक्टिविटिज का आनन्द उठा सकते है.
बालतल में आप ट्रेकिंग और रिवर राफ्टिंग के जैसी कई एडवेंचर एक्टिविटीज कर सकते हैं.
विशनसर झील
सोनमर्ग में छोटी-बड़ी कई झीले हैं, जिसमें से विशनसर झील एक है. फैमिली और दोस्तों के साथ घूमने के लिए ये जगह बेस्ट है.
थजिवास ग्लेशियर
थाजीवास ग्लेशियर सोनमर्ग में सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है. यह ग्लेशियर हिमालय की तलहटी में बसा है. थाजीवास में आप ट्रेकिंग, घोड़े की सवारी और स्लेजिंग का आनंद ले सकते हैं.
गद्सर झील
फूलों की घाटी के नाम से फोमस गद्सर झील सोनमर्ग में घूमने वाली जगहों में सबसे खूबसूरत जगह है.
यहां पर आप अल्पाइन फूलों के बाग और बेहतरीन पेड़-पौधों के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटिज का लुत्फ उठा सकते हैं.