ये हैं दिल्ली 5 सबसे डरावनी जगहें, यहां जाने के नाम पर छूट जाते हैं अच्छे-अच्छों के पसीना

Zee News Desk
Dec 12, 2024

अगर आप दिल्ली में रहकर पढ़ते या जॉब करते हैं तो विकेंड पर अपने दोस्तों के साथ घूमने भी जरूर जाते होंगे.

आपके दोस्तों ने अगर कभी भूतिया बातों को लेकर मजाक भी किया होगा तो आपको सब फेक लगा होगा.

बहरहाल, हमारी फितरत है हम अक्सर उन चीजों को नहीं मानते जो हम खुद न देखे ये महशूस न करें.

आज हम आपको बताएंगे राजधानी दिल्ली के उन 5 जगहों के बारे में जहां अंधेरे के बाद जान हो सकता है खतरनाक.

अग्रसेन की बावली

बेहतरीन आर्कीटेक्चर की मिशाल इस जगह कई भूतिया किस्से जुड़े हुए हैं, अंधेरा होने के बाद यहां जाना मौत के मुंह में जाने के सामान है.

मलचा महल

जंगलों के बीच मौजूद इस इमारत को लेकर कई कहानी है, यहां की बेगम ने खुदखुशी कर ली थी, जिसके बाद इस जगह के कई चर्चे हैं और ये काफी भयावय है.

जमाली कमाली का मकबरा

महरौली पार्क के पास मौजूद यह मकबरा मुगल काल के समय का बहुत सुंदर आर्किटेकचर है, पुराने समय से इस जगह पर भूतों की आत्मा भटक रही आ भी.

फिरोज शाह कोटला

तुगलक हूकूमत द्वारा बनवाया गया फिरोज शाह कोटला दिल्ली के सबसे डरावनी जगह में से एक है. यहां 6 बजे के बाद जाना मौत के मुंह में जाना जैसा है.

खूनी दरवाजा

खूनी दरवाजा दिल्ली के सबसे ज्यादा भूतिया जगहों में से एक है, ऐसा माना जाता है यहां आज भी चीखने और चिल्लाने की आवाजें आती है.

VIEW ALL

Read Next Story