भारत की ये 5 ट्रेन यात्राएं, जो आपको कराएंगी Border के उस पार के नजारे का दर्शन

Zee News Desk
Aug 02, 2024

ट्रेन यात्राएं

क्या आपने कभी सोचा है कि ट्रेन की खिड़की से एक देश की सीमा पार कर दूसरे देश के देखने का क्या मजा होगा? भारत से कई ऐसी ट्रेन यात्राएं हैं जो आपको यह अनुभव करा सकती हैं. आइए जानते हैं उनमें से पांच के बारे में.

मैत्री एक्सप्रेस (भारत-बांग्लादेश)

कोलकाता से ढाका तक चलने वाली मैत्री एक्सप्रेस भारत और बांग्लादेश के बीच दोस्ती का प्रतीक है. इस यात्रा में आप दो अलग-अलग संस्कृतियों का अनुभव कर सकते हैं.

बंधन एक्सप्रेस (भारत-बांग्लादेश)

कोलकाता से खुलना तक चलने वाली बंधन एक्सप्रेस भी भारत और बांग्लादेश के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी है.

मिताली एक्सप्रेस (भारत-बांग्लादेश)

नई जलपाईगुड़ी से ढाका तक चलने वाली यह ट्रेन पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाती है.

समझौता एक्सप्रेस (भारत-पाकिस्तान)

हालांकि वर्तमान में बंद, समझौता एक्सप्रेस भारत और पाकिस्तान के बीच एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक पुल थी.

थार एक्सप्रेस (भारत-पाकिस्तान)

यह ट्रेन भी भारत और पाकिस्तान के बीच चलती थी, लेकिन वर्तमान में बंद है.

इन ट्रेन यात्राओं के माध्यम से आप न सिर्फ दो देशों की यात्रा कर सकते हैं बल्कि उनकी संस्कृति, लोगों और खान-पान का भी अनुभव कर सकते हैं. हालांकि, इन यात्राओं के लिए आपको वैध पासपोर्ट और वीजा की आवश्यकता होगी.

VIEW ALL

Read Next Story