एशिया की 6 ऐसी जगहें जो हैं दुनिया में सबसे यूनीक

Zee News Desk
Jun 05, 2024

भूटान: भूटान प्राकृतिक सौंदर्य से भरा हुआ है. यहां की संस्कृति भी आपको अपने घर जैसा महसूस कराएगी.

कई ऐसी जगहें हैं, जहां घूमकर आपको महसूस होगा कि आप प्रकृति की गोद में आ गए हैं. चलिए बताते हैं इन फेमस जगहों के बारे में.

अंगकोर वाट मंदिर: कंबोडिया के इस मंदिर को दुनिया का 8वां अजूबा भी कहा जाता है. इसका पुराना नाम 'यशोधरपुर' था.

मियाजिमा जो कि जापान में है, अपने शान्त वातावरण और 'फ्लोटिंग टोरी गेट' के लिए जाना जाता है. यहां दुनियां भर से पर्यटक घूमने आते हैं.

सोकोट्रा आइलैंड जो कि यमन में है, अपने अलौकिक दृश्यों के लिए जाना जाता है. यहां ऐसे वनस्पति और जीव मिलते हैं जो और कहीं नहीं मिलते.

गुइलिन और यांगशुओ(चीन): यहां के दृश्य आपके मन को तुरंत मोह लेंगे. यहां आपको सुंदर वादियों के बीच नाव की सवारी करने को मिलती है.

ताज महल, भारत: प्यार की इस निशानी को दुनियां के 8 अजूबों में जगह मिली हुई है. यहां आपको संगमरमर पर सुंदर नक्काशी देखने को मिलती है

VIEW ALL

Read Next Story