30 का होने से पहले दोस्तों के साथ जरुर पूरी करें ये 7 रोमांच भरी Road Trips

Zee News Desk
Dec 20, 2024

Ahmedabad to Kutch

इस रास्ते पर बाइक ट्रिप का नजारा किसी स्वर्ग से कम नहीं.

Ladakh Circuit

इसे Land of High Passes के नाम से भी जाना जाता है.

Puduchery to Dhanuskodi

यह रास्ता राम सेतु से होकर गुजरता है और बहुत ही शानदार लगता है.

Shimla to Kaza

रोमांच से भरा यह रास्ता 410 किमी लंबा है जो आपके सफर को यादगार बना देगा.

Mangalore to Goa

इस रास्ते पर जाते हुए आपको मरावंथे बीच के मन को सुकून देने वाले नजारे मिलेंगे.

Bangalore to Munnar

यह रास्ता हरे-भरे जगंल और चाय के बागानों से भरा हुआ है.

Manali to Kargil

इस रास्ते से गुजरते हुए Zanskar Valley का रोमांच से भर देगा.

इन रास्तों पर आप दोस्तों के साथ सफर कर के आप अपने जीवन को खास यादगार पलों से सजा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story