भारत के ये 7 माउंटेन टाउन, जिनकी खूबसूरती के दीवाने हैं लोग

Zee News Desk
Jun 20, 2024

मुन्नार

मुन्नार केरल के पश्चिम घाट में बसा शहर है. यहां के बड़े बड़े चाय के बागान और पहाड़ियों की सुंदरता आपको आकर्षित करेगी.

दार्जलिंग

पश्चिम बंगाल का दार्जलिंग शहर हिमालय के सुंदर नजारों के लिए जाना जाता है. यहां आप बारिश का भी जमकर आनंद ले सकते हैं.

लेह- लद्दाख

जम्मू कश्मीर के लेह- लद्दाख की शांत झीलें आपको शांति का अहसास कराएगी. वहीं यहां का नीला आसमान भी देखने लायक होता है.

कूर्ग

कर्नाटक के कूर्ग शहर को भारत का स्कॉटलैंड कहा जाता है. यहां आपको पहाड़ियों से बादल नीचे दिखाई देते हैं. कूर्ग में आपको कॉफी के बागान और मसालों के बगीचे भी मिलेंगे.

गंगटोक

सिक्किम की राजधानी गंगटोक का मौसम जून और जुलाई के महीने में काफी सुहावना होता है. यहां से आप कंचनजंगा पर्वतमाला के सुंदर दृश्य भी देख सकते हैं.

अल्मोड़ा

उत्तराखंड का यह शहर अपनी खूबसूरती के लिए फेमस है. इस शहर की सुंदरता हिमालय के नजारों के कारण दोगुनी हो जाती है.

धर्मशाला

धर्मशाला को छोटा तिब्बत के नाम से भी जाना जाता है. हिमाचल के इस शहर में प्राकृतिक झील शांति का अनुभव कराती है.

VIEW ALL

Read Next Story