कर्नाटक के 7 रोमांचक Trekking Sites एडवेंचर प्रेमियों के लिए हैं परफेक्ट!

Jun 20, 2024

कुमार पर्वत ट्रेक

कर्नाटक का यह ट्रेक काफी प्रसिद्ध है. यहां के घने जंगल एडवेंचर प्रेमियों की यात्रा को और भी ज्यादा खूबसूरत और यादगार बनाते हैं. यह आपके लिए बेहतरीन स्थान हो सकता है.

सावनदुर्गा ट्रेक

कर्नाटक का सावनदुर्ग ट्रेक एशिया की सबसे बड़ी मोनोलिथिक चट्टान है. यहां पर ट्रेकिंग करना काफी अच्छा अनुभव है. यहां से टूरिस्ट आस-पास की सुंदरता का भी आनंद लेते हैं.

कुद्रेमुख ट्रेक

यह ट्रेक कुमार पर्वत के पश्चिमी घाटों में स्थित है. यह ट्रेक हरे-भरे मैदानों और चाय के बागानों से घिरा हुआ है. यहां ट्रैकिंग करना एडवेंचर के शौकीनों को खूब भाता है.

तडियांडामोल ट्रेक

यह कर्नाटक की तीसरी सबसे ऊंची चोटी है. यहां पर ट्रेकिंग करना एक अलग अनुभव है. घने जंगलों के साथ यह ट्रेक शांत वातावरण के लिए भी प्रसिद्ध

नरसिम्हा पर्वत ट्रेक

कर्नाटक में स्थित नरसिम्हा पर्वत ट्रेक चेलावारा फॉल्स और घने जंगलों के बीच है. यह ट्रेक वन्यजीव प्रेमियों को तो खूब भाता ही है. साथ ही यह एडवेंचर के लिए भी परफेक्ट जगह है.

स्कंदगिरी ट्रेक

कर्नाटक के इस ट्रेक को कलवरा दुर्गा के नाम से भी जाना जाता है. यहां से पहाड़ियों का सुंदर दृश्य दिखाई देता है. यहां पापाग्नि मठ भी है, जो कि सबसे पुराने मठों में से एक है.

अगुम्बे ट्रेक

अगुम्बे ट्रेक को "दक्षिण भारत का चेरापूंजी" भी कहा जाता है. यहां ट्रेकिंग के साथ आप प्राकृतिक सुंदरता और यहां के अद्भुत नजारों का भी आनंद ले सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story