मनाली की 7 ऐसे खूबसूरत जगह, जिसे अभी तक नही किया होगा एक्सप्लोर

Jun 11, 2024

वशिष्ठ गांव

मनाली की शांत घाटी में छिपा हुआ हिल स्टेशन जो अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और देवदार पेड़ों के लिए प्रसिद्ध है,

जन झरना

मनाली के मणि ऑफ - द - पीक ट्रैक के घने जंगल से घिरा हुआ यह झरना है यहां कि प्राकृतिक खूबसूरती सैलानियों को मंत्रमुग्ध कर देता है.

सोलंग घाटी

यह पर्यटकों के लिए पसंदीदा हिल स्टेशन है यहां पर सबसे अधिक लोग पैराशूटिंग, पैराग्लाइडिंग, स्केटिंग और ज़ोरबिंग को खेलना पसंद करते है.

नेहरू कुंड

मनाली के लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है जो सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करना है, इसका नाम भारत के पहले प्रधानमंत्री के नाम पर रखा गया है.

नग्गर कैसल

हिमालय की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के एक अनदेखे खजाने के रूप में स्थित है, जहां पर आर्ट गैलरी के साथ ही खूबसूरत वातावरण का नजारा भी देखने को मिलता है.

भृगु झील

मनाली में बेहद ही ऊंचाई वाली ग्लेशियल झील है खास बात यह है कि यहां का स्थान गर्मियों में नीले रंग का हो जाता है, जो बेहद ही खूबसूरत लगता है देखने में.

रोहतांग दर्रा

किसी शांत हिल स्टेशन की तलाश कर रहे है तो रोहतांग दर्रा आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है, जो अपनी हसीन वादियों के लिए प्रसिद्ध है.

VIEW ALL

Read Next Story