मुंबई से कुछ ही दूरी पर स्थित हैं ये 8 खूबसूरत वाटरफॉल्स

Zee News Desk
Jul 03, 2024

भिवपुरी झरना

मुंबई से महज 60 किमी की दूरी पर स्थित है. हरे-भरे पेड़-पौधों से घिरा हुआ यह बारिश में बेहद शानदार लगता है.

कुने झरना

मुंबई के लोनावला के पास स्थित यह बेहद खूबसूरत झरना है. पहाड़ों से गिरता पानी टूरिस्टों को अपने तरफ आकर्षित करता है.

मालशेज वाटरफॉल

बारिश के बूंदों के साथ ही इस झरने की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है.

अम्ब्रेला जलप्रपात

सहाद्रि पर्वतों में स्थित यह झरना बरसात में शानदार व्यू के लिए फेमस है.

रंधा जलप्रपात

महाराष्ट्र के सबसे ऊंचे झरनों में एक इसका पानी बेहद ऊपर से निचे गिरता है, जसे देखने के लिए टूरिस्टों की भीड़ लगी रहती है.

लिंगमाला झरना

मॉनसून की बारिश के साथ ही यह झरना बेहद खूबसूरत लगने लगता है. धुंध और हरियाली से घिरा हुआ यह सैलानियों को अपनी तरफ आकर्षित करता है.

पांडवकाडा वाटरफॉल

पांडवकाडा पहाड़ियों से घिरा हुआ यह ट्रैवेलर्स के लिए फेवरेट स्थानों में एक है. मॉनसून की बारिश इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं.

विहिगांव जलप्रपात

मुंबई के नासिक में स्थित यह एक ऑफबीट जगहों में एक है, जो प्राकृतिक सुंदरता के साथ ही सुकून भी देता है.

VIEW ALL

Read Next Story