ऋषिकेश के 8 हिडन बीच जो योग के लिए माने जाते हैं बेस्ट, देश-विदेश से आते हैं लोग
Zee News Desk
Jun 21, 2024
कौड़ियाल बीच
ऋषिकेश से कौड़ियाल बीच की दूरी करीब 36 किलोमीटर है. यहां आप राफ्टिंग का मजा ले सकते हैं. समुद्र के तट पर सफेद रेत के टीले भी सुंदर नजारा देते हैं. टूरिस्ट प्लेस के साथ ये योग के लिए भी बेहतर जगह है.
नीम/निम बीच
नीम या निम बीच करीब 9 किलोमीटर की राफ्टिंग के लिए फेमस है. अगर आप अकेले समय बिताना चाहते हैं, तो भी यह जगह आपके लिए बेहतरीन साबित होगी.
गंगा तट
गंगा तट ऋषिकेश का काफी फेमस बीच है. यह लक्ष्मण झूला से केवल 2 किमी. की दूरी पर है. इस बीच पर ज्यादातर लोग योग और ध्यान के लिए आते हैं. यहां की शांति आपको अच्छा अनुभव देगी.
गोवा बीच
ऋषिकेश में आप गोवा बीच का भी आनंद ले सकते हैं. दरअसल यहां के गोवा बीच को मिनी गोवा बीच भी कहा जाता है. यहां योग के साथ आप तैराकी कर सकते हैं और पिकनिक के लिए भी यह जगह बहुत फेमस है.
शिवपुरी बीच
ऋषिकेश का शिवपुरी बीच कैंपिंग के साथ योग और राफ्टिंग के लिए जाना जाता है. यह एडवेंचर का हब है. यहां आप सुंदर नजारों का मजा ले सकते हैं.
ब्यासी बीच
अगर आप कैंपिंग के साथ प्रकृति की सुंदरता का आनंद लेना चाहते हैं, तो आपको ऋषिकेश शहर से 34 किमी. दूर ब्यासी बीच आना होगा. यहां आप ट्रेकिंग और राफ्टिंग कर सकते हैं.
मरीन ड्राइव बीच
ऋषिकेश का मरीन ड्राइव बीच बहुत फेमस जगह है. यहां टूरिस्ट योग तो करते ही हैं और साथ ही यहां जंगल में कैंपिंग करना और मरीन ड्राइव बीच पर नहाना अलग अनुभव देता है.
ओशो बीच
योग और ध्यान की तलाश में घूमने की प्लानिंग करने वाले लोगों के लिए यह जगह बेस्ट है. ओशो बीच पर आप शांति का भी अनुभव करेंगे.