उत्तराखंड की 8 सीक्रेट जगहें, जहां आती है स्विजरलैंड वाली फीलिंग्स

Jun 05, 2024

नैनीताल

बर्फ की सफेद चादर ओढ़े उत्तराखंड के बाहों में बसा हुआ बेहद ही खूबसूरत जगह है ‘नैनीताल’.

औली

पर्यटकों के लिए गर्मियों में घूमने के लिए ये परफेक्ट डेस्टिनेशन है. औली पूरी दुनिया में अपने स्की रिसोर्ट्स के लिए प्रसिद्ध है.

ऋषिकेश

धर्म, आस्था और संस्कृति को समेटे हुए उत्तराखंड की यह जगह भी बेहद खूबसूरत है.

मुक्तेश्वर

प्राकृतिक सुंदरता, मुक्तेश्वर धाम मंदिर और झरनों के वजह से प्रसिद्ध ये सैलानियों के लिए बहुत सुंदर जगह है.

हर्षिल घाटी

गंगा नदी का उद्गम स्थान ‘गंगोत्री’ के पास बर्फीले पहाड़ों और घने देवदार पेड़ों से घिरा हुआ यह स्थान यात्रियों का बहुत फेवरेट है.

धनौल्टी

हिमायल की पहाड़ियों से घिरा हुआ उत्तराखंड का यह हिल स्टेशन सुन्दर पहाड़ों, बर्फ और ताजे-ठंडे हवाओं के लिए प्रसिद्ध है.

अल्मोड़ा

उत्तराखंड के कुमाऊँ पहाड़ी से घिरा खूबसूरत शहर है अल्मोड़ा. यह अपने रंगीन पोशाकों और हैंडिक्राफ्ट्स की वजह से दुनिया में प्रसिद्ध है. इसे देश का डेनमार्क भी कहते हैं.

चमोली

मंदिरो और धार्मिक स्थलों के लिए प्रसिद्ध चमोली यात्रियों के लिस्ट में प्रमुख स्थान रखता है.

VIEW ALL

Read Next Story