घूमने के लिए शौकीन लोगों के लिए यूपी के ये 8 शहर हैं परफेक्ट डेस्टिनेशन
Zee News Desk
Jun 21, 2024
ताजमहल (आगरा)
उत्तर प्रदेश का आगरा शहर आपकी यात्रा को खूबसूरत बना सकता ही. यहां दुनिया के 7 अजूबों में शामिल ताजमहल है. संगमरमर के पत्थर से बने ताजमहल की खूबसूरती की पूरी दुनिया दीवानी है.
बुलंद दरवाजा (फतेहपुर सीकरी)
बुलंद दरवाजा आगरा से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर फतेहपुर सीकरी में है. यह दुनिया का सबसे बड़ा दरवाजा है. यहां भी आपको जरूर घूमना चाहिए.
वाराणसी
उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर को काशी के नाम से भी जाना जाता है. यहां आप काशी विश्वनाथ मंदिर और अस्सी घाट घूम सकते हैं. साथ ही यहां मणिकार्णिक घाट बहुत फेमस है.
प्रयागराज
वाराणसी से करीब 120 किलोमीटर प्रयागराज शहर है. यहां तीन नदियों का संगम होने के चलते त्रिवेणी संगम भी है. यहां आप लेटे हुए हनुमान जी के भी दर्शन कर सकते हैं.
अयोध्या
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में इसी साल भगवान राम का भव्य मंदिर बना है. यहां आप राम मंदिर के साथ हनुमानगढ़ी और कनक भवन भी घूम सकते हैं.
मथुरा
उत्तर प्रदेश के मथुरा शहर में ही भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था. यहां आप कृष्ण जन्म भूमि मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर, राधा कुंड, गोवर्धन पर्वत के साथ कुसुम सरोवर भी घूम सकते हैं.
कतर्निया घाट (बहराइच)
बहराइच जिले के कतर्निया घाट में आपको चीता, हाथी, गैंडे, गिद्ध और अजगर के साथ कई अन्य जीव भी देखने को मिलेंगे.
महामंकोल चाई थाई मोनेस्टरी (श्रावस्ती)
श्रावस्ती जिले में महामंकोल चाई थाई मोनेस्टरी है. इस शहर से भगवान बुद्ध का भी जुड़ाव रहा है. यहां आप घूमने के साथ शांति का भी अनुभव कर सकते हैं.