मसूरी की इन जगहों के बारे में 99% लोग नहीं जानते...
Zee News Desk
Jun 10, 2024
मसूरी उत्तराखंड में मौजूद एक शहर है, शहर होने के साथ ये एक हिल स्टेशन भी है.
यहां सुंदर हरियाली, ठंडा मौसम और मनोरम दृश्य हैं जिसकी वजह से इसे 'क्वीन ऑफ द हिल्स' कहते हैं.
यहां कई ऐसी जगहें जहां के बारे में ज्यादा लोगों के नहीं पता जैसे...
लंढौर
लंढौर में आपको काफी शांति का अनुभव होगा. यहां लंढौर बेक हाउस है जहां आपको स्वादिष्ट पेस्ट्री खाने को मिलेंगी.
इसके अलावा आपको यहां विक्टोरियन संरचनाएं और पुराने जमाने के कैफे देखने को मिलेंगे.
हैप्पी वैली
हैप्पी वैली में एक बड़ा तिब्बती समुदाय रहता है जो सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करता है.
यहां एक मंदिर भी है जिसे शेडुप चोपेलिंग के नाम से जाना जाता है. मसूरी में लाइब्रेरी चौक से 2 किलो मीटर दूर है ये जगह.
कैमेल्स बैक रोड
ये रोड लगभग 3 किलो मीटर लंबी है जो कि हिमालय के सुंदर दृश्यों को दिखाती है. यहां सड़क के किनारे ऊंट के कूबड़ के समान चट्टान पड़े होते हैं जिसकी वजह से इसका नाम कैमेल्स बैक रोड पड़ा.
यहां से सूर्यास्त देखने लोग दूर दूर से आते हैं.
नाग टिब्बा
नाग टिब्बा का मतलब होता है सांप की चोटी. ये ट्रेकिंग करने वालों के लिए सबसे पसंदीदा जगह है.
यहां से केदारनाथ चोटी, गंगोत्री की चोटी के अद्भुत दर्शन होते हैं.
क्लाउड्स एंड
ये मसूरी की आखिरी सीमा है इसलिए इसका नाम क्लाउड्स एंड है. ये मसूरी से लगभग 7 किलो मीटर दूर है.
यहां आपको पहुंचने के लिए जंगल से गुजरना होगा. जिन्हें एकांत पसंद है वो इस जगह पर जरूर जाएं.