राजस्थान में एकदम स्विट्जरलैंड जैसी खूबसूरत जगह, लगता है कि बस स्वर्ग यहीं है
Zee News Desk
Oct 27, 2024
पर्यटन के लिहाज से राजस्थान भारत के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. यहां देखने लायक ऐसे कई नजारे है जो आपको मंत्रमुग्द कर देंगे.
आज हम आपको राजस्थान में स्थित एक ऐसी जगह के बारे में बता रहे हैं जिसकी खूबसूरती बिल्कुल स्विट्जरलैंड जैसी लगती है.
राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित किशनगढ़ नगर कुछ ऐसा ही है.
किशनगढ़ आज राजस्थान की 'मार्बल नगरी' के नाम से विख्यात है. यहां एक बहुत ही खूबसूरत किशनगढ़ डम्पिंग यार्ड है.
किशनगढ़ में स्थित इस डंपिंग यार्ड को राजस्थान का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है. बरसात के मौसम में यहां का नजारा स्विट्जरलैंड की बर्फीली वादियों जैसा ही दिखाई देता है.
किशनगढ़ डंपिंग यार्ड में घूमने हर साल कई देशी-विदेशी टूरिस्ट आते हैं.
डंपिंग यार्ड में घूमने के लिए किशनगढ़ की मार्बल एसोसिएशन से परमिशन लेना जरूरी है. डंपिंग यार्ड में घूमने जाने का टाइम सुबह 10 बजे से शाम 6:00 तक है.
अब तक किशनगढ़ डंपिंग यार्ड में बॉलीवुड की कई फिल्में शूट हुई हैं. इसमें अनिल कपूर की फिल्म 'थार', टाइगर श्रॉप और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘बागी 3’, कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म 'किस-किस से प्यार करू' शामिल है.
किशनगढ़ डंपिंग यार्ड फोटोसूट और एल्बम सूट के लिए भी खूब फेमस है. यहां सोनाक्षी सिन्हा, प्रभु देवा, सपना चौधरी सहित अन्य कलाकार अपना एल्बम शूट करवा चुके हैं.