अब प्रयागराज में मिलेगी नार्थ इंडिया की नंबर 1 लक्जरी सुविधाएं, उत्तर भारत का पहला स्लीपिंग पॉड
Zee News Desk
Jul 24, 2024
स्लीपिंग पॉड
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जंक्शन पर रेल यात्रियों के लिए स्लीपिंग पॉड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. रेल यात्रा के दौरान अब आप इस शानदार स्लीपिंग पॉड में आराम कर सकते हैं.
प्रयागराज जंक्शन
प्रयागराज जंक्शन PF No. 6 के पास यात्रियों के लिए उत्तर भारत का पहला स्लीपिंग पॉड अब खुल चुका है.
स्लीपिंग पॉड की संख्या
यहां कुल 70 स्लीपिंग पॉड बनाए गए हैं. 48 सिंगल पॉड, 10 डबल पॉड , महिलाओं के लिए 10 पिंक पॉड, और कपल्स के लिए 2 पॉड की व्यवस्था की गई है.
सुविधाएं
इस AC स्लीपिंग पॉड की सुविधा के साथ यात्रियों को मोबाइल चार्जिंग, Wi-Fi और वॉशरूम की सुविधा फ्री मिलेगी.
स्लीपिंग पॉड को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से बुक कर सक सकते हैं. इसकी बुकिंग टिकट के आधार पर होगी.
महाकुंभ
इस स्लीपिंग पॉड के निर्माण को महाकुंभ 2025 की तैयारियों का हिस्सा बताया जा रहा है. बता दें की जल्द ही प्रयागराज में संगम किनारे महाकुंभ पर्व का आयोजन होना है.