भारत की इन जगहों पर होती है सालभर झमाझम बारिश, मौसम बना देता है दीवाना

Zee News Desk
Jul 10, 2024

मानसून आते ही पूरा भारत हरियाली और खूबसूरती से ढक जाता है.

ये मौसम जितना खूबसूरत होता है उतना ही रोमांचक भी होता है.

लेकिन कई मेट्रो शहरों में ये मौसम थोड़ी परेशानियां खड़ी कर देता है जिनसे खूब सारी दिक्कतें झेलनी पड़ती है.

पर क्या आपको पता है हमारे देश में कुछ ऐसी भी जगह हैं जहां सालभर झमाझम बारिश होती है! ये जगह अपनी बारिश के लिए ही पूरे विश्व में जाने जाते हैं.

मासिनराम

यह मेघालय का एक गांव है. ये दुनिया का सबसे नम इलाका माना जाता है. यहां इतनी बारिश होती है कि लोग बिना छाते के घर से बाहर कभी नहीं निकलते.

चेरापूंजी

ये जगह भारत के शिलोंग से करीब 58 किलोमीटर की दूरी पर स्तिथ है. चेरापूंजी बारिश के अलावा अपने पुलों के लिए भी मशहूर है.

अगुम्बे

कर्नाटक के इस शहर में भी हर साल भारी बारिश होती है. साल भर यहां मौसम ठंडा ही बना रहता है.

अंबोली

महाराष्ट्र में ही स्तिथ एक और हिल स्टेशन है अंबोली जहां जमकर बारिश होती है और धुंध भरा मौसम बना रहता है. इस जगह को ‘क्वीन ऑफ महाराष्ट्र’ भी कहा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story