राजनांदगांव के आसपास घूमने के लिए बेहद शानदार जगहें, खूबसूरत नजारे मन मोह लेंगे

Zee News Desk
Aug 06, 2024

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में स्थित राजनांदगांव बेहद खूबसूरत और शांति से भरा हुआ जगह है. आप भी यहां के खूबसूरत नजारों की सैर कर सकते हैं.

खरखरा बांध

यह बांध राजनांदगांव से करीब 90 किमी की दूरी पर स्थित है. शहर से दूर प्राकृतिक के सुंदरता को महसूस करने के लिए ये जगह बेहद शानदार है.

खारा रिजर्व फॉरेस्ट

खरखरा रिजर्व फॉरेस्ट भी राजनांदगांव में घूमने के लिए मशहूर जगहों में से एक है. हरा-भरा जंगल और खूबसूरत नजारे टूरिस्ट को आकर्षित करते हैं.

मंगता वन्य जीव उद्यान

राजनांदगांव स्थित यह जगह पर आप हिरण और खूबसूरत पक्षियों को देख सकते हैं. कपल्स के लिए यह बेहद खास जगह है.

माता पातालभैरवी मंदिर

माता पाताल भैरवी को समर्पित यह मंदिर राजनांदगांव का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल है. इस जगह दूसरे राज्यों से भी दर्शन के लिए श्रद्धालु आते हैं.

एडवेंचर पार्क

खूबसूरती से भरा इस पार्क में टूरिस्टों को बहुत मजा आता है. आप यहां जिप-लाइनिंग, रॉक क्लाइम्बिंग जैसे एडवेंचर कर सकते हैं.

मां करेला भवानी मंदिर

यह मन्दिर हिंदू धर्म के लिए बेहद खास है. यहां का खूबसूरत और शांत वातावरण टूरिस्टों को आकर्षित करता है.

चूना गोटा जलप्रपात

पहाड़ों से गिरता हुआ पानी बेहद मनमोहक व्यू देता है. इस जगह आप फोटोग्राफी, पिकनिक और अपने पार्टनर के साथ शानदार पल बिता सकते हैं.

डोंगरगढ़

यह जगह राजनांदगांव से महज 40 किमी की दूरी पर स्थित है. यह मंदिर 1600 फीट की ऊंचाई पर एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित है. इसे हिंदू धर्म में सबसे धार्मिक और पवित्र स्थान माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story