हैदराबाद से महज 80 KM दूर बसा यह हिल स्टेशन है सर्दियों में परफेक्ट डेस्टिनेशन, ट्रैकिंग का भी मिलेगा मजा

Zee News Desk
Dec 31, 2024

हैदराबाद खूबसूरत शहर

तेलंगाना का हैदराबाद सर्दियों में घूमने का प्लान बनाने वाले टूरिस्ट के लिए बेहद खास है.

हैदराबाद के पास हिल स्टेशन

तेलंगाना का हैदराबाद शहर तो खूबसूरत है ही और इससे भी खूबसूरत एक हिल स्टेशन भी पास में बसा हुआ है.

अनंतगिरी हिल्स

हैदराबाद के पास बसा अनंतगिरी हिल्स बहुत ही खूबसूरत और शानदार हिल स्टेशन है.

नेचुरल ब्यूटी

सर्दियों में अनंतगिरी हिल्स पर टूरिस्ट को नेचुरल ब्यूटी का भी भरपूर मजा मिलेगा.

ट्रैकिंग

हैदराबाद के पास इस हिल स्टेशन को उन टूरिस्ट के लिए एकदम परफेक्ट माना जाता है, जो ट्रैकिंग के शौकीन हैं.

हरियाली बेहद अट्रैक्टिव

अनंतगिरी हिल्स की हरियाली भी टूरिस्ट को काफी अट्रैक्ट करती है और यहां के नजारे टूरिस्ट के दिमाग में बस जाते हैं.

हैदराबाद से दूरी

अनंतगिरी हिल्स तेलंगाना के हैदराबाद शहर से बहुत ही कम दूरी पर बसा हुआ है. यह महज 78.7 किमी की दूरी पर है.

VIEW ALL

Read Next Story