भारत का अनोखा शहर जिसका नाम पड़ा ‘जीरो’, जानिए क्या है यहां की खासियत

Zee News Desk
Oct 10, 2024

अरुणाचल प्रदेश अपनी ही खूबसूरती के लिए जाना जाता है. यहां भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए आते है.

अरुणाचल प्रदेश के बारे में तो सबने ही सुना है लेकिन यहां पर बना एक सुंदर शहर जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते है.

आज हम अरुणाचल प्रदेश के एक ऐसे शहर के बारे में बताएंगे जिसका नाम पड़ा है ‘जीरो’.

हिल स्टेशन

‘जीरो’ एक हिल स्टेशन है जो अपने खूबसूरत नजारों के लिए जाना जाता है.यह छोटा मगर एक खूबसूरत हिल स्टेशन समुद्र तल से 5538 फीट से 8000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.

क्यों है खास

ज़ीरो अपने अनोखे आदिवासी गांवों के लिए काफी फेमस है.उनके कपड़े,रहन-सहन,खानपान, भाषा-बोली, शारीरिक विशेषताएं और जीवन शैली बहुत ही अलग है.

ज़ीरो प्लूटो

ज़ीरो प्लूटो शहर एक सुंदर पहाड़ी है. यहां आकर आपको शहर का सुंदर नजारा देखने को मिलेगा.अगर आप यहां पर आ रहे है तो इसे जरूर घूमें.

सिद्धेश्वर नाथ मंदिर

यहां पर आप सिद्धेश्वर नाथ मंदिर के भी दर्शन कर सकते है. लोगों के बीच ये मंदिर खूब फेमस है.

मंदिर की ऊंचाई

इस मंदिर में 25 फीट ऊंचा और 22 फीट चौड़ा शिवलिंग है.यहां पर लोग बड़ी दूर-दूर से आते है. जिसकी वजह से यह सैलानियों के लिए बहुत ही ख़ास है.

क्यों जाए ‘जीरो’

जीरो पर आकर आप नेचर को बेहद ही करीब से देख पाएंगे. इस जगह के घने जंगल, खूबसूरत पहाड़ आपका दिल जीत लेंगे.

कैसे जाएं

अगर आप यहां पर घूमने का प्लान बना रहे है तो आप तेजपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट बुक कर सकते है.

VIEW ALL

Read Next Story